दो दोस्तों को बस ने कुचला, मौके पर ही मौत

दो दोस्तों को बस ने कुचला, मौके पर ही मौत
WhatsApp Channel Join Now
दो दोस्तों को बस ने कुचला, मौके पर ही मौत


सीकर, 11 मार्च (हि.स.)। फतेहपुर में जयपुर-चूरू हाईवे पर निमावत स्कूल के सामने सोमवार दोपहर पेट्रोल भरवाने जा रहे बाइक सवार दो दोस्तों को बस ने कुचल दिया। बस उन्हें टायरों के नीचे 50 फीट तक घसीटते हुए ले गई।

फतेहपुर कोतवाली एसएचओ सुभाष बिजारणिया ने बताया कि लोक परिवहन की बस चूरू से सीकर की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से फतेहपुर निवासी कयूम (18) पुत्र अयूब और समीर (18) पुत्र राशिद बाइक से पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने जा रहे थे। निमावत स्कूल के सामने बस ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद बाइक सवार दोनों युवक बस के टायर के नीचे आ गए। बस दोनों को करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। बस ड्राइवर बस को वहीं छोड़कर भाग गया। बस में करीब 30 सवारियां बैठी थी। बस को जब्त कर लिया गया है। हादसा स्थल के पास ही खड़े सोहेल खान और आमिर ने इसकी सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी। करीब 20 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंची। जिसके बाद सोहेल खान पास ही स्थित अपने घर गया और अपनी पिकअप ले आया। पिकअप से दोनों को राजकीय धानुका अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

सोहेल ने बताया कि जयपुर-चूरू हाईवे का काम चल रहा है। जिसके कारण एक तरफ का रास्ता बंद है। बस रॉन्ग साइड चल रही थी। बाइक सवार युवक सही दिशा में चल रहे थे। इस दौरान बस ने इनको चपेट में ले लिया। इसके बाद दोनों बस के टायर के नीचे आए गए। दोनों टायर में फंस गए। बस दोनों को 50 फीट घसीटते ले गई। इसके बाद ड्राइवर ने बस रोकी और भागकर चला गया। घटना की सूचना मिलने के बाद जिला उप अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पर दोनों युवकों के परिजन और मोहल्ले वाले बड़ी संख्या में पहुंच गए। दोनों फतेहपुर के राजकीय नेवटियां स्कूल में 12वीं कक्षा में एक साथ पढ़ते थे। समीर वार्ड 10 का रहने वाला था। इसी वार्ड में कयूम का ननिहाल था। समीर के पिता का देहांत कुछ साल पहले हुआ था। अब परिवार में उसकी मां और तीन बड़े भाई बहन है। एक बड़ा भाई विदेश रहता है, दूसरा बड़ा भाई फतेहपुर में ही मजदूरी करता है। मां और बहन घर पर ही रहती थी। समीर 12वीं कक्षा में पढ़ाई करता था। वहीं कयूम के पिता विदेश में मजदूरी करते हैं। दो भाइयों में कयूम बड़ा था। कयूम करीब दो साल से अपने नाना के पास ननिहाल में रहता है। नाना के घर में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। जिसके कारण वहां पढ़ाई के साथ काम भी कर लेता था।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story