स्वाधीनता सेनानी शोभाराम गहरवार का जन्म शताब्दी अभिनंदन 26 को

WhatsApp Channel Join Now
स्वाधीनता सेनानी शोभाराम गहरवार का जन्म शताब्दी अभिनंदन 26 को


स्वाधीनता सेनानी शोभाराम गहरवार का जन्म शताब्दी अभिनंदन 26 को


अजमेर, 21 अप्रैल(हि.स)। अजमेर के एकमात्र जीवित स्वाधीनता सेनानी शोभाराम गहरवार अपने जीवन के 99वें वर्ष पूर्ण कर सौवें वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं।

उनके सौवें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा 26 अप्रैल, 2025 को शोभाराम गहरवार जन्म शताब्दी अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा।

गांधी महोत्सव समिति के डॉ अनंत भटनागर के अनुसार सूचना केंद्र अजमेर में शाम 5.30 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित पत्रकार पी साईनाथ

तथा सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा राय तथा मानवाधिकार कार्यकर्ता कविता श्रीवास्तव भी विशेष रूप से भाग लेंगे। पत्रकार पी साईनाथ की विगत वर्ष स्वाधीनता सेनानियों पर प्रकाशित पुस्तक में शोभाराम गहरवार पर एक अध्याय सम्मिलित है।

उल्लेखनीय है कि 27 अप्रैल, 1926 को जन्मे शोभाराम गहरवार किशोरावस्था से ही आजादी के आंदोलन से जुड़ गए। उनका जुड़ाव उस समय के प्रमुख कांग्रेसी एवं क्रांतिकारी नेताओं से रहा। भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उन्होंने संदेशवाहक की भूमिका निभाई। आजादी के पश्चात भी वे सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे तथा समाज के निम्न तबके के लोगों के कल्याण के लिए सक्रिय रहे। वे दो बार पार्षद भी चुने गए। अपनी ईमानदारी, सादगी और साफगोई के लिए विख्यात शोभाराम गहरवार जादूगर स्थित अत्यंत साधारण घर में निवास करते हैं। वे आज भी केसरगंज स्थित स्वाधीनता सेनानी भवन की देखरेख नियमित रूप से किया करते हैं।

डॉ भटनागर ने बताया कि आयोजन से जुड़ी संस्थाओं अजमेर फोरम, पीयूसीएल के साथ साथ शहर की विभिन्न संस्थाएं, बुद्धिजीवी, प्रशासनिक अधिकारी तथा सामाजिक कार्यकर्ता भी अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

Share this story