सात बाल श्रमिकों को मुक्त कराया, कारखाना संचालक गिरफ्तार



जयपुर, 17 मार्च (हि.स.)। भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पढ़ाई के नाम पर छोटे बच्चों को बिहार से जयपुर लाकर उनको बालश्रम में धकेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चूड़ी कारखाने से सात बाल श्रमिकों को मुक्त कराया और साथ ही एक आरोपित कारखाना संचालक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना इलाके के संजय नगर स्थित एक मकान में चल रहे चूड़ी बनाने कारखानों पर दबिश दी गई । जहां पर कारखाने में चूड़ी बनाते मिले सात बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। बाल श्रम कराने के आरोप में कारखाना संचालक इनामुल्लाह उर्फ सोनू निवासी आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ उत्तरप्रदेश हाल संजय नगर भट्टा बस्ती को गिरफ्तार किया गया है। मुक्त कराए बालश्रमिक बिहार के रहने वाले है, जिन्हें उनके गांव से झांसा देकर लाया गया और फिर जबरन चूड़ी बनाने का काम पर लगाने के साथ ही मकान से बाहर नहीं जाने दिया जाता और नहीं समय पर भोजन दिया जाता था। सभी बाल श्रमिकों को मुक्त कर बाल संरक्षण गृह को सुपुर्द किया गया है। जिन्हें कुछ दिनों के बाद वापस घर भेज दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story