एम्स जोधपुर का चौथा दीक्षांत समारोह तीन को
जोधपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर तीन फरवरी को अपना चौथा दीक्षांत समारोह मनाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी इस अवसर पर समारोह में मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर एम्स जोधपुर, नागपुर, बिलासपुर एवं अन्य एम्स में विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं और सेवाओं का उद्घाटन किया जाएगा एवं राष्ट्र को समर्पित की जाएगी। इनमें एम्स जोधपुर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, नवजात शिशुओं के लिए मॉडल प्रारंभिक हस्तक्षेप (इंटरवेंशन) केंद्र और व्यापक स्तनपान प्रबंधन केंद्र (सीएलएमसी) और केंद्रीय पशु गृह सुविधा प्रमुख हैं। एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत उन्नयन के तहत कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।
दीक्षांत समारोह में कुल 22 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदकों से सम्मानित किया जाएगा एवं चिकित्सा और नर्सिंग, स्नातक, स्नातकोत्तर और सुपर स्पेशियलिटी के 779 से अधिक छात्रों को डिग्रियां दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।