मिट्टी धंसने से चार श्रमिक दबे, दो की मौत
जयपुर, 13 मार्च (हि.स.)। सिरोही जिले के आबूरोड में बुधवार सुबह सीवरेज में काम करने के दौरान अचानक मिट्टी धंसने से चार श्रमिक दब गए। हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसडीएम आबू रोड विरमाराम ने बताया कि हिना कॉलोनी इलाके में सीवरेज का काम चल रहा था। मौके पर दो जेसीबी चालक, दो सुपरवाइजर और चार मजदूर थे, जो खुदाई का काम कर रहे थे। खुदाई के दौरान गीली मिट्टी के अंदर धंस जाने से चारों मजदूर अंदर दब गए। पुलिस प्रशासन और वहां मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें मिट्टी हटाकर बाहर निकाला। उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उत्तरप्रदेश के अमेठी निवासी अस्पाक (25) पुत्र यसिल और उत्तरप्रदेश के ही रहने वाले राहुल (24) पुत्र विनोद को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वही मनीष और इरफान का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।