किसान आंदोलन के कारण राजस्थान की चार ट्रेनें रद्द, 10 के मार्ग बदले

किसान आंदोलन के कारण राजस्थान की चार ट्रेनें रद्द, 10 के मार्ग बदले
WhatsApp Channel Join Now
किसान आंदोलन के कारण राजस्थान की चार ट्रेनें रद्द, 10 के मार्ग बदले


जयपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। पंजाब में जारी किसान आंदोलन की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। इसके कारण आज भी 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इनमें राजस्थान की चार ट्रेन रद्द की गई हैं। वहीं, 10 के रूट बदले गए हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि किसान आंदोलन की वजह से आज श्रीगंगानगर से ऋषिकेश जाने वाली रेलगाड़ी आज 8वें दिन भी रद्द रहेगी। इसके साथ ही राजस्थान को पंजाब से जोड़ने वाली 14 ट्रेन भी यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रद्द करने का फैसला किया गया है। रेलवे प्रबंधन के अनुसार आंदोलन के कारण रेलवे की संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ट्रेनें कैंसिल की जा रही हैं। ऐसे में आंदोलन जितना लंबा चलेगा। यात्रियों की परेशानी उतनी ही बढ़ने की सम्भावना है। बल्कि, किसान आंदोलन के कारण समर स्पेशल ट्रेनों का भी पूरा फायदा आम यात्रियों को नहीं मिल रहा है। ऐसे में ट्रेनों में बढ़ा यात्री भार किसान आंदोलन के बाद ही कम होने की सम्भावना है।

रेलवे ने गाड़ी संख्या 04571, भिवानी-धुरी रेलसेवा, गाड़ी संख्या 14653, हिसार-अमृतसर रेलसेवा और गाड़ी संख्या 04572 धुरी-सिरसा रेलसेवा दिनांक 28 और 29 अप्रैल को रद्द की है। जबकि, गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना रेलसेवा, गाड़ी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी रेलसेवा, गाड़ी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना रेलसेवा, गाड़ी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार रेलसेवा, गाड़ी संख्या 04743, हिसार-लुधियाना रेलसेवा, गाड़ी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू रेलसेवा, गाड़ी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना रेलसेवा, गाड़ी संख्या 04746, लुधियाना-हिसार रेलसेवा, गाड़ी संख्या 14654, अमृतसर-हिसार रेलसेवा, गाड़ी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा और गाड़ी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 28 अप्रैल को रद्द रहेगी।

रेलवे ने कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया है। गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा दिनांक 28 अप्रैल को बठिंडा तक संचालित किया जाएगा। गाड़ी संख्या 14525, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 28 अप्रैल को बठिंडा से संचालित किया जाएगा। गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 28 अप्रैल को को दिल्ली तक संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 28 अप्रैल को दिल्ली से संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा दिनांक 28 अप्रैल को बठिंडा तक संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 28 अप्रैल को बठिंडा से संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 28 अप्रैल को बठिंडा से संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 14888, बाड़मेर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 28 अप्रैल को बठिंडा तक संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी रेल सेवा दिनांक 28 अप्रैल को अजमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेल सेवा दिनांक 28 अप्रैल को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर संचालित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story