नगरीय विकास कर बकाया होने पर चार सम्पत्तियों को किया कुर्क
जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)।
नगर निगम द्वारा 9 सम्पत्तियों के नगरीय विकास कर बकाया होने पर कुर्क की कार्यवाही की गई जिसमें 4 सम्पत्तिधारकों द्वारा 11 लाख 95 हजार 772 रूपये की राशि मौके पर ही जमा करवाया। कार्यवाही के दौरान राजस्व अधिकारी झोटवाड़ा और वैशाली नगर जोन एवं राजस्व टीम मौजूद रही।
उपायुक्त झोटवाड़ा और वैशाली नगर जोन मनीषा यादव ने बताया कि 9 सम्पत्तियों को नगरीय विकास कर बकाया होने पर सम्पत्तियां कुर्क करने की कार्यवाही की गई जिसमें से 4 सम्पत्तिधारकों द्वारा मौके पर ही 11 लाख 95 हजार 772 रूपए की राशि जमा करवा दी गई जिसे राशि जमा कर मौके पर ही खोल दिया गया तथा शेष को ताला लगाकर कुर्की की कार्रवाई की गई।
नगर निगम आयुक्त डाॅ. गौरव सैनी ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर नगरीय विकास कर का भुगतान करें, ताकि किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके और शहर के विकास कार्य सुचारू रूप से चलते रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

