चार निजी महाविद्यालय होंगे राजकीय महाविद्यालय में परिवर्तित

WhatsApp Channel Join Now
चार निजी महाविद्यालय होंगे राजकीय महाविद्यालय में परिवर्तित


जयपुर, 18 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के चार निजी महाविद्यालयों को राजकीय महाविद्यालयों में परिवर्तित किए जाने की मंजूरी दी है।

इन महाविद्यालयों में हनुमानगढ़ जिले के मीरा कन्या महाविद्यालय संगरिया एवं ग्रामीण कन्या महाविद्यालय भादरा शामिल है। इसके अतिरिक्त श्रीगंगानगर जिले के शहीद भगत सिंह महाविद्यालय रायसिंह नगर एवं ज्ञान ज्योति महाविद्यालय श्रीकरणपुर को भी राजकीय महाविद्यालय में परिवर्तित किया जाएगा।

गहलोत ने उक्त चारों महाविद्यालयों में कार्यरत अर्हताधारी कार्मिकों को राजस्थान काॅलेज एजुकेशन सोसायटी के नियमों के तहत राजकीय सेवा में लिए जाने की भी सहमति दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2023-24 की क्रियान्विति में यह स्वीकृति दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

Share this story