मछली पकड़ने गए पिता-पुत्र समेत चार लोग तालाब में डूबे, सुबह तैरते दिखाई दिए शव

मछली पकड़ने गए पिता-पुत्र समेत चार लोग तालाब में डूबे, सुबह तैरते दिखाई दिए शव
WhatsApp Channel Join Now
मछली पकड़ने गए पिता-पुत्र समेत चार लोग तालाब में डूबे, सुबह तैरते दिखाई दिए शव


पाली, 26 अप्रैल (हि.स.)। नाणा थाना क्षेत्र के चामुंडेरी गांव में गुरुवार देर रात तालाब में मछली पकड़ने गए एक ही परिवार के चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। सुबह जब ग्रामीणों ने तालाब में शव तैरता देखा तो पुलिस व परिजनों को सूचना दी। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

पुलिस ने बताया कि चारों सदस्य एक ही परिवार के थे और फिसलन होने के कारण एक के बाद एक फिसलते चले गए। मृतकों की पहचान चामुंडेरी गांव के दिनेश कुमार वाल्मीकि (40) और उसके पुत्र गौरव (17), अरमान (15) और भांजे मोहित (15) पुत्र विनोद कुमार निवासी पाली के रूप में हुई। यह सभी लोग गुरुवार रात करीब 11 बजे गांव में चट्टानी पहाड़ों के बीच स्थित तालाब में जाल लेकर मछली पकड़ने गए थे। इस दौरान फिसलन होने से चारों लोग गहरे पानी में चले गए और एक-दूसरे को बचाने के फेर में चारों पानी में डूब गए। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब में दिनेश कुमार वाल्मीकी का शव तैरता देख परिजनों व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शुक्रवार सुबह नौ बजे रेस्क्यू शुरू किया।

करीब छह घंटे बाद दोपहर तीन बजे तक एक-एक कर चारों शव तालाब से बाहर निकाले गए। एक ही परिवार के चार लोगों की तालाब में डूबने से मौत की खबर पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने चारों शव मोर्चरी में रखवाए है, जिन्हें पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story