श्रीगंगानगर जिले की चार और ग्राम पंचायतें चिरंजीवी घोषित



श्रीगंगानगर, 13 मार्च (हि.स.)। श्रीगंगानगर जिले की रायसिंहनगर, श्रीविजयनगर और अनूपगढ़ पंचायत समिति की 4 और ग्राम पंचायतें चिरंजीवी घोषित हो गई हैं। इसमें रायसिंहनगर की ग्राम पंचायत 43 पीएस व 11 टीके, श्रीविजयनगर की ग्राम पंचायत 12 जीबी और अनूपगढ़ की 6 पी ग्राम पंचायत शामिल है।

रायसिंहनगर एसडीएम गुंजन सिंह ने बताया कि सोमवार को नोडल अधिकारी एवं नायब तहसीलदार समेजा मनजीत सिंह के प्रयास से ग्राम पंचायत 43पीएस को चिरंजीवी ग्राम पंचायत घोषित किया गया। यहां की कुल जनसंख्या 3248 है, जिसमें से वंचित परिवार 311 थे। इसमें से मृतक 31, पलायन 93, सरकारी सेवा में 13, एनएफएसए 14 को छोड़कर शेष 158 को चिरंजीवी योजना से जोड़ा गया। इसके अलावा ग्राम पंचायत 11 टीके को भी चिरंजीवी घोषित किया गया।

श्रीविजयनगर एसडीएम भारती फूलफकर ने बताया कि ग्राम पंचायत 12 जीबी में शिविर लगाकर चिरंजीवी ग्राम पंचायत घोषित किया गया। यह पंचायत समिति की चौथी चिरंजीवी ग्राम पंचायत घोषित हुई है।

अनूपगढ एसडीएम प्रियंका तलानिया ने बताया कि ग्राम पंचायत 6 पी की जनसंख्या 5763 और परिवारों की संख्या 1440 है। इसमें से 912 परिवार एनएफएसए से लाभान्वित हैं। योजना से वंचित 173 परिवारों में से 6 मृतक, 58 पलायन एवं 02 सरकारी कर्मचारी हैं। इसके अलावा शेष समस्त परिवारों को योजना से जोड़कर शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दलवीर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story