बोलेराे और ट्रक की टक्कर में एक परिवार के चार लोगों की मौत

बोलेराे और ट्रक की टक्कर में एक परिवार के चार लोगों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
बोलेराे और ट्रक की टक्कर में एक परिवार के चार लोगों की मौत


जयपुर, 14 मार्च (हि.स.)। हनुमानगढ़ में रावतसर के पास गुरुवार सुबह करीब आठ बजे बोलेराे और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बोलेरो सवार मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

पुलिस ने बताया चूरू स्टेट हाईवे पर बोलेराे और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। इसमें से एक युवक को हनुमानगढ़ रेफर किया गया है। बोलेरो सवार खेत्रपाल बाबा जी मंदिर रावतसर में माथा टेकने आ रहे थे। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे में विमला (55) पत्नी ओमप्रकाश महर्षि, उसकी बेटी रचना (23) पत्नी लोकेश, मंजू (40) पत्नी दिविक्रम निवासी रतनगढ़ और मनसाराम (60) पुत्र पूर्णाराम प्रजापत की मौत हो गई तथा गजानंद (26) पुत्र दिविक्रम और रामचन्द्र स्वामी (44) पुत्र रामदास निवासी मेलुसर घायल हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story