नियम तोड़ने वालों पर निगम का शिकंजा: किशनपोल जोन में चार अवैध निर्माण सीज
जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम जयपुर ने बुधवार को किशनपोल जोन में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए बिना अनुमति बनाए जा रहे चार अवैध निर्माणों को सीज किया। यह कार्रवाई किशनपोल जोन उपायुक्त विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में तथा राजस्व अधिकारी सुनील कुमार बैरवा के निर्देशन में की गई।
नगर निगम जयपुर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि अभियान के तहत नियमों का उल्लंघन कर बनाए गए भवनों और दुकानों को सीज किया गया। इस कार्रवाई के दौरान शास्त्री नगर क्षेत्र में टैगोर स्कूल के पास स्थित मकान नंबर ए-15ए को बिना अनुमति जी+2 भवन निर्माण पाए जाने पर सीज किया गया। इसी प्रकार चांदपोल क्षेत्र के बगरू वालों के रास्ते पर स्थित मकान नंबर 950, जो अनुज शर्मा एवं अमित शर्मा का है, वहां जी+3 अवैध निर्माण मिलने पर भवन को सीज कर दिया गया। साथ ही चार दरवाजा क्षेत्र की जियाउद्दीन कॉलोनी में मकान नंबर 213 पर भी निगम ने कार्रवाई की। यहां मोहम्मद सददीक, मोहम्मद शाहिद खान एवं अन्य द्वारा उत्तरमुखी मकान में लगभग 60×30 वर्गफीट क्षेत्र में जी+2 अवैध निर्माण किया गया था, जिसे निगम ने सीज कर दिया। इसके अलावा गोपीनाथ मार्ग पर लक्ष्मी इंडियन फाइनेंस के पास स्थित मकान नंबर-2 डीएफएल में पहले से बने जी-2 भवन के ऊपर व्यवसायिक निर्माण किया जा रहा था। निगम की टीम ने इस अवैध व्यवसायिक निर्माण को भी सीज कर दिया।
नगर निगम के राजस्व अधिकारी सुनील बैरवा ने कहा कि अवैध निर्माण के खिलाफ यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। नियमों के विपरीत किसी भी प्रकार का निर्माण किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

