बीकानेर में तालाब में डूबने से चार बच्चियाें की माैत
बीकानेर, 17 अगस्त (हि.स.)। जिले के नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में रानेराव तालाब में शनिवार दाेपहर डूबने से चार बच्चियाें की माैत हाे गयी। बिहार से मजदूरी करने आये दो परिवारों की चार बेटियां पानी भरने के लिए तालाब के पास गयीं थीं। डूबने के बाद इन बच्चियों के शवों को तालाब से बाहर निकलवाकर मोर्चरी में रखवाया गया हैं।
घटना की सूचना मिलने के बाद पालिका चेयरमैन नारायण झंवर भी मौके पर पहुंचे और इस हादसे पर गहरा दुःख जताया। घटना के बाद कयास लगाए जा रहे है कि हो सकता है बच्चियां यहां पानी भरने आई हो और पैर फिसलने या नहाने की वजह से डूब गई हो। सूचना मिलने के बाद सीओ हिमांशु शर्मा मौके पर पहुंच गए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।