नहर में चार दोस्त नहाने उतरे, दो बहे-दो को बचाया
कोटा, 17 मार्च (हि.स.)। बूंदी जिले के केशोरायपाटन नहर में नहाने गए चार बालक रविवार को पानी के बहाव में बह गए। इनमें से दो को लोगों ने समय रहते बाहर निकाल लिया। वहीं दो बहाव में बह गए। उनकी तलाश में कोटा नगर निगम से गोताखोर टीम मौके पर पहुंची है। उनका रेस्क्यू किया जा रहा है।
गोताखोर चंगेज खान ने बताया कि चार बच्चे नहर में नहाने के लिए उतरे थे। लेकिन पानी का बहाव तेज था, ऐसे में वह बहने लगे। शोर सुनकर लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। इस दौरान दो बालकों को बचा लिया गया और बाहर निकाल लिया गया। हादसे की जानकारी के बाद कोटा से गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। गोताखोरों ने बताया कि चार बालकों में से दो सिद्धम और उसके एक दोस्त को बाहर निकाला गया है। जबकि, यथार्थ और पीयूष बह गए। उन्हें खोजने की मशक्कत की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।