चाय पीने निकले चार दोस्तों को कार ने मारी टक्कर, मौत

WhatsApp Channel Join Now
चाय पीने निकले चार दोस्तों को कार ने मारी टक्कर, मौत


उदयपुर, 17 जनवरी (हि.स.)

उदयपुर शहर के सवीना थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे ने चार परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया। पुराने अहमदाबाद बाइपास पर नेला तालाब के पास दो कारों की आमने-सामने टक्कर में चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए और कारों में सवार युवक बुरी तरह फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने गेट तोड़कर शवों व घायलों को बाहर निकाला।

हादसा शनिवार तड़के करीब तीन बजे हुआ। मृतकों के शवों को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए।

सवीना थानाधिकारी अजयराज सिंह ने बताया कि हादसे में उदयपुर नंबर की कार में सवार चार युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सवीना के मुर्शीद नगर निवासी मोहम्मद अयान (17), बरकत कॉलोनी निवासी आदिल कुरैशी (14), मल्लातलाई निवासी शेर मोहम्मद (19) और सवीना निवासी गुलाम ख्वाजा (17) के रूप में हुई है। इसी कार में सवार वसीम (20) पुत्र यूसुफ और मोहम्मद कैफ (19) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बाद में वसीम को परिजन अहमदाबाद ले गए।

थानाधिकारी ने बताया कि मृतक मोहम्मद अयान का 16 जनवरी को जन्मदिन था। वह अपने पांच दोस्तों के साथ सवीना क्षेत्र में नेला तालाब के पास आयोजित महफिल-ए-मिलाद कार्यक्रम में शामिल हुआ था। कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर चाय पीने के लिए सभी दोस्त कार में सवार होकर निकले थे। जैसे ही वे सड़क से निकलकर बाइपास पर पहुंचे, तभी सामने से आ रही गुजरात नंबर की कार से उनकी कार की जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में गुजरात नंबर की कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यह कार राजगढ़ (चूरू) से वापी, गुजरात की ओर जा रही थी। कार में सवार महिपाल जाट (48) पुत्र बदीराम जाट, उनकी पत्नी राजबाला (45), पुत्र राजेश (26) और कर्मवीर सिंह (24) घायल हो गए। सभी घायलों को उदयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त कारों को हटवाकर सवीना थाने के बाहर खड़ा करवाया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस दर्दनाक दुर्घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

Share this story