बाइक को बचाने की कोशिश में ट्रक में घुसी कार, चार की मौत

बाइक को बचाने की कोशिश में ट्रक में घुसी कार, चार की मौत
WhatsApp Channel Join Now
बाइक को बचाने की कोशिश में ट्रक में घुसी कार, चार की मौत


जयपुर/दूदू, 20 अप्रैल (हि.स.)। दूदू थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर शनिवार शाम को सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार के बाइक को बचाने की कोशिश में सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसने की वजह से हादसा हुआ। इस दौरान बाइक सवार भी चपेट में आ गया। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों और बाइक सवार की मौत हो गई।

दूदू पुलिस वृत्ताधिकारी इंद्र प्रकाश यादव के अनुसार क्रेटा कार में सवार तीन लोग शनिवार को जयपुर से उदयपुर जा रहे थे। इसी दौरान दूदू पावर हाउस के सामने आगे चल रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सर्विस लाइन पर खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी। हादसे में कार सवार अशोक काबरा (45) निवासी उदयपुर, विकास चांडक (48) निवासी निंबाहेड़ा (चित्तौड़गढ़) और निर्मल रांका निवासी निंबाहेड़ा की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार मुकेश वैष्णव भी हादसे की चपेट में आ गया। मुकेश केरिया खुर्द (दूदू) का रहने वाला था। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे दूदू जिला अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने चारों के शव दूदू सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाए हैं। मृतकों के मोबाइल से मिली डिटेल से परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के आने पर रविवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story