झालावाड़ में चार उम्मीदवारों ने लिया नाम वापस

WhatsApp Channel Join Now
झालावाड़ में चार उम्मीदवारों ने लिया नाम वापस


झालावाड़, 9 नवम्बर(हि.स.)। विधानसभा आम चुनाव 2023 के अन्तर्गत गुरुवार को नाम वापसी के अंतिम दिन विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन से निर्दलीय प्रत्याशी शैलेन्द्र यादव व अजय कुमार ने नाम वापस लिया। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र मनोहरथाना से निर्दलीय प्रत्याशी मांगीलाल व सुशीला बाई ने अपना नाम वापस लिया है।

चारों विधानसभा क्षेत्रों में अब ये प्रत्याशी शेष रहे

विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन से भारतीय जनता पार्टी से वसुन्धरा राजे, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से रामलाल, बहुजन समाज पार्टी से मकसूद, इण्डियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी से पवन कुमार मेहर विधानसभा चुनाव लडेंगे।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र डग से भारतीय जनता पार्टी से कालूराम, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से चेतराज, बहुजन समाज पार्टी से डालूराम, आम आदमी पार्टी से अनिल, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) से बद्रीलाल तथा रामचन्द्र सुनारीवाल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लडेंगे।

वहीं विधानसभा क्षेत्र खानपुर से भारतीय जनता पार्टी से नरेन्द्र नागर, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से सुरेश गुर्जर, बहुजन समाज पार्टी से संजू, आम आदमी पार्टी से दीपेश कुमार तथा अजय कुमार व कन्हैयालाल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडेंगे।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र मनोहरथाना से भारतीय जनता पार्टी से गोविन्द प्रसाद, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से नेमीचन्द मीणा, बहुजन समाज पार्टी से चन्द्र सिंह, भारतीय ट्राइबल पार्टी से राजकुमार तथा औंकार लाल मीणा, कैलाश चन्द व रोशन सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/बलबहादुर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story