कांग्रेस के नवीन भवन का शिलान्यास करेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस के नवीन भवन का शिलान्यास करेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी


जयपुर, 18 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवीन भवन के शिलान्यास के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के 23 सितम्बर को जयपुर आने के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी के लिए सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में सम्भाग प्रभारी उपाध्यक्ष, जिला प्रभारी महासचिव एवं जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक हुई।

बैठक में प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने बताया कि नवीन भवन का शिलान्यास कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी द्वारा करना प्रस्तावित है। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद बूथ अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारियों का संयुक्त सम्मेलन भी आयोजित होगा। प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष के निर्देशानुसार सम्मेलन में संगठन के पदाधिकारी जिला, ब्लॉक, मण्डल एवं बूथ के अध्यक्ष तथा कार्यकारिणी के पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके लिये प्रभारी पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष रूपरेखा तैयार कर बूथ अध्यक्षों की सूची 20 सितम्बर तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेंगे। सम्मेलन में प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्षों को पार्टी द्वारा जारी पहचान पत्र भी दिये जायेंगे।

डोटासरा ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के 52 हजार बूथ कांग्रेस अध्यक्ष, 2200 मंडल कांग्रेस अध्यक्ष, 400 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, ग्राम अध्यक्षों और नगर अध्यक्षों समेत कुल 60 हजार से ज्यादा पार्टी का विभिन्न स्तरों पर नेतृत्व कर रहे अध्यक्षों को बुलाया गया है। इस मौके पर डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक राजस्थान में पांच अलग-अलग जगह चुनावी सभा कर चुके हैं, लेकिन उनकी पांच सभा के बराबर भीड़ तो राहुल गांधी की मानगढ़, मल्लिकार्जुन खड़गे की भीलवाड़ा और प्रियंका गांधी की निवाई में हुई हर सभा में मौजूद थी। डोटासरा ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा की तुलना रामलीला से करते हुए कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा में तो लोगों की मौजूदगी ना के बराबर है। भाजपा की परिवर्तन यात्रा चुनावी यात्रा कम और रामलीला ज्यादा दिखाई दे रही है।

दो दिन पहले सीकर में राजेंद्र राठौड़ की ओर से डोटासरा की तुलना रावण से करने पर पलटवार करते हुए सोमवार को डोटासरा ने कहा कि रावण एक विद्वान ब्राह्मण था। भाजपा और राजेंद्र राठौड़ कभी जाटों के खिलाफ, कभी ब्राह्मणों के खिलाफ, तो कभी किसी अन्य जाति के खिलाफ टिप्पणी करते हैं। डोटासरा ने कहा कि भाजपा के नेता विधानसभा चुनाव में हार के डर से बौखला गए हैं। इसी बौखलाहट में वे इस तरह का बयान देते हैं। यही कारण है कि वह भाजपा की केंद्र सरकार की योजनाओं या राजस्थान सरकार की खामियों को लेकर बात नहीं करते। उन्होंने दावा किया कि राजेंद्र राठौड़ या तो चूरू विधानसभा से चुनाव नहीं लड़ेंगे और अगर लड़े तो 100 परसेंट हारेंगे। गौरतलब है कि सीकर में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा था कि अहंकारी रावण के रूप में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा कई चुनौती देते हैं। आप कभी मुझे ललकारते हैं, कभी किसी और को ललकारते हैं। इस सभा का वीडियो देखकर आप किस बिल में घुसेंगे, वो बिल भी नहीं मिलेगा। आपकी विदाई तय है।

राठौड़ की ओर से लगातार गोविंद डोटासरा के परिवार के कई सदस्यों का आरपीएससी में चयन होने पर सवाल खड़े किए गए, जिसका जवाब भी डोटासरा ने दिया। उन्होंने कहा कि मैं राजेंद्र राठौड़ की तरह ओछी बातें नहीं करता हूं। राठौड़ कई बार यह पूछते हैं कि मेरे परिवार ने कौन सी चक्की का आटा खाया है, तो मैं उन्हें बता दूं कि मेरी बहू का परिवार चूरू का है, मेरा बेटा भी जब परीक्षा में सिलेक्ट हुआ तो भाजपा की सरकार थी और चूरू का आटा ही उन्होंने खाया है। डोटासरा ने कहा कि सूर्यकांता व्यास भाजपा की वरिष्ठ विधायक हैं। उन्हें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान पर दुख हुआ होगा, लेकिन फिर भी सूर्यकांता व्यास को उन्हें माफ कर देना चाहिए। गजेंद्र सिंह तो मुख्यमंत्री बनने और नेतृत्व की लड़ाई लड़ रहे हैं और बौखलाहट में इस तरीके की बयानबाजी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि चाहे राजेंद्र राठौड़ हों, गजेंद्र सिंह हो या फिर अर्जुन मेघवाल, इसी तरह से बौखलाहट में बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजेंद्र राठौड़ ने कुछ दिन पहले कहा था कि चुनाव में लड़ाई भारतीय जनता पार्टी वर्सेस जनता की होगी। वहीं, अर्जुन मेघवाल कह रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार आएगी, जिसे उनके पीछे खड़े किसी व्यक्ति ने डूक (कमर में मुक्का) मारते हुए सही करवाया। यह गलती इन नेताओं की नहीं है। डिप्रेशन में इन नेताओं से मन की बात निकल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story