उत्तर पश्चिम रेलवे के 24 स्टेशन और 105 रोड ओवर ब्रिज-अंडरपास का होगा शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण
जयपुर, 25 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वर्चुअल माध्यम से भारतीय रेल के 554 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य तथा 1500 रोड़ ओवर ब्रिज व अंडरपास का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण करेंगे। मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के 24 स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 105 रोड़ ओवर ब्रिज एवं अंडरपास का शिलान्यास व लोकार्पण किया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 26 फरवरी को वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के 24 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया जाएगा। जिनमें ब्यावर, फतेहनगर, जवाई बांध, रानी, अजमेर, सोमेसर, गोगामेड़ी, रायसिंह नगर, दौसा, फतेहपुर शेखावाटी, खैरथल, नीम का थाना, राजगढ़, सांगानेर, पाली मारवाड़, भट्टू, चरखी दादरी, हांसी, कलावाली, कोसली, लोहारू, महेन्द्रगढ़, मण्डी आदमपुर और मण्डी डबवाली सम्मलित है। इन स्टेशनों के पुनर्विकास की लागत लगभग 1300 करोड़ रूपए आएगी।
राजस्थान के 21 स्टेशनों के पुनर्विकास के कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा जिनमें ब्यावर, फतेहनगर, जवाई बांध, रानी, अजमेर, सोमेसर, गोगामेड़ी, रायसिंह नगर, दौसा, फतेहपुर शेखावाटी, खैरथल, नीम का थाना, राजगढ़, सांगानेर, पाली मारवाड़, डीग, धौलपुर, गोविंदगढ, खेडली, बूंदी और झालावाड सिटी सम्मलित है। इन स्टेशनों के पुनर्विकास की लागत लगभग 1261 करोड़ रूपए आएगी।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों को नया स्वरूप और अधिक यात्री सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। स्टेशन पुनर्विकास में स्थानीय लोककला व विरासत का समावेष कर स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास से यात्राएं सुगम होंगी एवं रेल परिवहन सरल होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के 105 और राजस्थान के 108 रोड़ ओवर ब्रिज एवं अंडरपास का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया जाएगा है। इससे रेल संरक्षा सुदृढ़ होगी साथ ही सड़क उपयोगकर्ताओं को सुगम आवागमन प्राप्त होगी। इस अवसर पर स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे, जिनमें जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।