राजस्थान विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस सोमवार को

राजस्थान विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस सोमवार को
WhatsApp Channel Join Now


राजस्थान विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस सोमवार को


जयपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान विश्वविद्यालय का 78 वां स्थापना दिवस सोमवार को एक विशेष समारोह के रूप में विश्वविद्यालय परिसर स्थित मानविकी पीठ सभागार में आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र साढ़े दस बजे 4.5 करोड़ रुपए की लागत से नवीनीकृत किए गए मानविकी पीठ सभागार का का लोकार्पण करेंगे।

समारोह के अति विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमचंद जी बैरवा होंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा एवं विधायक कालीचरण सराफ होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story