नवगठित जिले खैरथल-तिजारा का हुआ स्थापना समारोह, मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को लाइव किया संबोधित

WhatsApp Channel Join Now
नवगठित जिले खैरथल-तिजारा का हुआ स्थापना समारोह, मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को लाइव किया संबोधित


नवगठित जिले खैरथल-तिजारा का हुआ स्थापना समारोह, मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को लाइव किया संबोधित


नवगठित जिले खैरथल-तिजारा का हुआ स्थापना समारोह, मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को लाइव किया संबोधित


नवगठित जिले खैरथल-तिजारा का हुआ स्थापना समारोह, मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को लाइव किया संबोधित


नवगठित जिले खैरथल-तिजारा का हुआ स्थापना समारोह, मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को लाइव किया संबोधित


अलवर,07 अगस्त(हि.स.)। खैरथल तिजारा जिले का स्थापना दिवस समारोह सोमवार को मनाया गया। समारोह को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाइव सम्बोधित किया गया। नवसृजित जिला मुख्यालय खैरथल-तिजारा के कृषि उपज मण्डी परिसर में स्थापना कार्यक्रम आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री टीकाराम जूली थे।

समारोह में मंच पर विधायक दीपचंद खेरिया, संदीप यादव, सफिया खान,जिला प्रमुख बलबीर छील्लर, चेयरमैन विश्राम गुर्जर, जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा सहित खैरथल तिजारा के जिला कलेक्टर डॉ ओमप्रकाश बैरवा, एसपी सुरेंद्र सिंह सहित अलवर कलेक्टर पुखराज सैन, भिवाड़ी एसपी विकास शर्मा, सीईओ कनिष्क कटारिया, मौलवी हजरत, गोविंदगिरी महाराज, करतार सिंह आदि सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी सहित आमजन मौजूद रहे।

स्थापना दिवस समारोह को शुरुआत में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर ने अपनी पत्नी के साथ भाग लिया। पूजन में मंत्री टीकाराम जूली सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। पूजा अर्चना के बाद जिले और देश की खुशहाली को कामना की गई।

मंत्री टीकाराम जूली ने भरथरी बाबा का जयकारा लगा आमजन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अलवर के नए जिले बनने से सुविधाएं बढ़ेंगी जिले का विकास होगा। इसका सबसे बड़ा फायदा आमजन को मिलेगा। मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान का भूगोल बदल दिया है। राजस्थान में अनेक ऐतिहासिक कार्य हुए है। नए जिले बनने से नई तहसील, पालिका, परिषद, स्कूल सहित अन्य विकास हुआ है। राजस्थान आज मॉडल स्टेट बन गया है। देश के दूसरे राज्यों के लोग यहां सरकार को योजनाओं को देखने के लिए आ रहे है। इस दौरान भाजपा सरकार पर भी मंत्री जमकर बरसे।

खैरथल तिजारा जिला कलेक्टर डॉ ओपी बैरवा ने जिले की सरंचना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला बनने के बाद अब क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।

किशनगढ़बास विधायक दीपचंद दीपचंद खेरिया ने कहा कि नए जिले का निर्माण होने से सुविधाएं और विकास तेज गति से होगा। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में बहुत विकास कार्य जिले के अंदर हुए हैं। आगे भी निरंतर विकास की गंगा बहाई जाएगी।नए जिले में अब नए उद्योग भी स्थापित होंगे। जिससे यहां के लोगों को फायदा मिलेगा। अंत में कार्यक्रम में पधारे सभी लोगो का आभार जताया।

तिजारा विधायक संदीप यादव ने अपने संबोधन में कहा कि नया जिला बना है तो हम अलग नहीं हुए। अभी तो नया नया घर है हमारा...जूली जी सहयोग करे। किसी भी प्रकार की समस्या पर हमारा सहयोग करें। हमने तो हमेशा सहयोग किया है लेकिन अब आप सभी के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इतनी कल्याणकारी योजनाएं चलाई है कि आमजन को सहूलियत मिल रही है। मुख्यमंत्री ने सच में कहा था आप मांगते मांगते थक जाओगे में देते देते नही थकूंगा। सच में जो मांगा वह सब दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनीष बावलिया/संदीप

Share this story