फॉरवर्ड चौदह रेजिमेंट ने किया गढ़वाल ट्रायंगल एक्सपीडिशन का शुभांरभ
जयपुर, 3 जून (हि.स.)। स्ट्राइकिंग 74 ब्रिगेड के तत्वावधान में फॉरवर्ड चौदह रेजिमेंट ने सोमवार को जोशीमठ से उत्तराखंड के चुनौतीपूर्ण इलाके में एक ट्रैकिंग एक्सपीडिशन को हरी झंडी दिखाई।
जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर (राजस्थान) कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार एक्सपीडिशन टीम में बारह सैनिक शामिल हैं। जिनका नेतृत्व अनुभवी पर्वतारोही और अनुभवी गाइड कर रहे हैं। टीम ऊबड़-खाबड़ परिदृश्यों, बर्फीली चोटियों और अप्रत्याशित मौसम की स्थिति से गुजरेगी, जिससे उनका दृढ़ संकल्प, शारीरिक फिटनेस और सौहार्दपूर्ण संबंध और भी मज़बूत होता हैं।
ट्रेक शुरू होने से पहले, अभियान दल ने जोशीमठ में विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के लिए सौ पौधे लगाए। टीम अपने रैंकों के बीच साहस और नेतृत्व की भावना को बढ़ावा देने के लिए सप्त शक्ति कमांड की प्रतिबद्धता के अनुरूप इस असाधारण यात्रा पर निकलने के लिए रोमांचित है। इस प्रयास के माध्यम से, टीम का लक्ष्य सीमाओं को आगे बढ़ाना, दूसरों को प्रेरित करना और भारतीय सेना की समृद्ध विरासत में एक और अध्याय लिखना है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।