वीमेंस डे पर महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मान

WhatsApp Channel Join Now
वीमेंस डे पर महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मान


जयपुर, 6 मार्च (हि.स.)। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर और यूथ फेडरेशन जयपुर ने वीमेंस एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन किया, जिसमें खेल, सामाजिक कार्य, स्वास्थ्य आदि अनेक क्षेत्रों की महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) को महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मान देने के लिए किया गया।

इस अवसर पर पुरस्कार पाने वाली महिलाओं को सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तिलक गीताई, पदमश्री गुलाबो सपेरा, द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर प्रसाद सैनी, कॉमन वेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट शूटर महावीर सिंह शेखावत, सिल्वर मेडलिस्ट कॉमन वेल्थ गेम्स चैम्पयनशिप एवं यूथ फेडरेशन की स्पोर्ट्स सेल की नेशनल कोर्डिनेटर हेमलता जांगिड़, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर के जोनल डायरेक्टर नीरव बंसल, डायरेक्टर मेडिकल ऑपरेशन्स डॉ माला ऐरन एवं यूथ फेडरेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौड़, प्रदेश अध्यक्षा एडवोकेट नेहा दीक्षित, सृजना, वीना नागपाल, प्रतिमा पटनायक, अन्य विशेष मेहमानों के साथ दिया। पुरस्कार पाने वाली महिलाओं में फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर के चिकित्सकों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से शहर की अन्य गणमान्य महिलाएं शामिल थीं। यूथ फेडरेशन की कार्यकर्ता निधि गरवाल, श्रीधर नागर, भावना शर्मा ने अपनी सेवाएं दी।

यूथ फेडरेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि यूथ फेडरेशन एवं फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर के साथ वीमेन एक्सीलेंस अवार्ड का यह तीसरा वर्ष है। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को सम्मानित कर रहे हैं। महिलाएं हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाती हैं, और हम सभी को उनके योगदान की सराहना करनी चाहिए।

इस अवसर पर नीरव बंसल, ज़ोनल डायरेक्टर, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर ने कहा कि हमारे समाज की महिलाएं न केवल हैल्थकेयर, बल्कि हर क्षेत्र में ऊंचाइयां छू रही हैं। हालांकि महिलाओं को सम्मान देने के लिए किसी अवसर की जरूरत नहीं, लेकिन इस अवसर पर हम सभी को उनका उत्साह बढ़ाने और उन्हें गौरवान्वित करने का मौका मिलता है।’’

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story