अंग प्रत्यारोपण मामला:फोर्टिस अस्पताल के दो चिकित्सकों को कोर्ट ने पुलिस को तीन दिन के रिमांड पर सौंपा

अंग प्रत्यारोपण मामला:फोर्टिस अस्पताल के दो चिकित्सकों को कोर्ट ने पुलिस को तीन दिन के रिमांड पर सौंपा
WhatsApp Channel Join Now
अंग प्रत्यारोपण मामला:फोर्टिस अस्पताल के दो चिकित्सकों को कोर्ट ने पुलिस को तीन दिन के रिमांड पर सौंपा


जयपुर, 12 मई(हि. स.)। मानव तस्करी एवं अंग प्रत्यारोपण के सम्बन्ध में दर्ज प्रकरण में जवाहर सर्किल पुलिस ने शनिवार को फोर्टिस अस्पताल के दो चिकित्सकों को गिरफ्तार किया था इनकों रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर इन्हें 15 मई तक रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस आरोपी चिकित्सकों से पूछताछ अंग प्रत्यारोपण और तस्करी के मामले की अहम जानकारी जुटाएगी। इस मामले में और भी कई गिरफ्तारियां संभव है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि जवाहर सर्किल पुलिस थाना में मानव तस्करी एवं अंग प्रत्यारोपण के सम्बन्ध में दर्ज प्रकरण मे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फोर्टिस अस्पताल मालवीय नगर के नेफ्रोलॉजिस्ट चिकित्सक जितेन्द्र गोस्वामी निवासी और यूरोलॉजिस्ट चिकित्सक संदीप गुप्ता को गिरफ्तार किया था। इन दोनों को रविवार कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इन्हें तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story