पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा ने शेयर किया कथित 'लाल डायरी' का पन्ना, कहा-मेरे बयान पर हंगामा क्यों बरपा?
जयपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा के तीखे तेवर जारी हैं। चुनाव हारते ही अपनी ही कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ एक के बाद एक कर दो बार 'आग' उगलने वाले लोकेश शर्मा ने अब कथित 'लाल डायरी' का एक पन्ना शेयर किया है।
इस पन्ने को शेयर करते हुए लोकेश शर्मा ने कहा कि जो बात मैंने चुनाव परिणाम आने के बाद रखी, उसे अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत तक कह चुके हैं। इस बात का ज़िक्र 'कथित लाल डायरी' के राजेंद्र गुढ़ा द्वारा चुनाव से पूर्व उजागर वायरल पन्ने में भी किया गया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मैंने कोई नई बात तो की नहीं है, जिससे इतना ज़्यादा हंगामा बरप रहा है। पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा ने जिस कथित लाल डायरी के वायरल पन्ने को साझा किया है, उसमें बताया गया है कि किस तरह से गहलोत के पुत्र वैभव ने राज्य में सरकार जाने का पूर्वानुमान जता दिया था। इसमें पुत्र वैभव ने आशंका जताई थी कि सरकार बुरी तरह हारने वाली है। इसके पीछे कारण सीएम गहलोत को ही बताया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।