भाजपा छोड़कर पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम ने की कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा छोड़कर पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम ने की कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण


भाजपा छोड़कर पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम ने की कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण


जयपुर, 5 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वार रूम जयपुर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा के समक्ष भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके खींवसर विधानसभा क्षेत्र के नेता भागीरथ सिंह महरिया, बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता प्रशान्त सिंह परमार तथा नावां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के भाई तथा भाजपा नेता दारा सिंह चौधरी ने भी भारतीय जनता पार्टी छोड़ कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर एआईसीसी प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा ने कांग्रेस का दुपट्टा पहना कर सभी का कांग्रेस में आने पर स्वागत किया। शामिल होने वाले नेताओं ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा करवाये गये लोक कल्याणकारी कार्यों से प्रदेश की जनता को लाभ मिला है जिससे प्रभावित होकर वे कांग्रेस में शामिल हुए है। पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम ने इसे अपनी घर वापसी करार दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story