पूर्व विधायक की बेटी ने रात 11 बजे वीडियो जारी कर मांगी मदद

पूर्व विधायक की बेटी ने रात 11 बजे वीडियो जारी कर मांगी मदद
WhatsApp Channel Join Now
पूर्व विधायक की बेटी ने रात 11 बजे वीडियो जारी कर मांगी मदद


भीलवाड़ा, 6 मई (हि.स.)। मांडलगढ़ से विधायक रहे विवेक धाकड़ की संदेहास्पद मौत के एक महीने बाद उनकी बेटी का एक वीडियो सामने आया हैं, जिसमें दादा और बुआ पर मारपीट कर मां-बेटी को घर से निकालने की बात कही जा रही है। वीडियो में धाकड़ की पत्नी भी दिख रही हैं। कांग्रेस के दिवंगत पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की बेटी अवनी (14) ने रात 11 बजे सोशल मीडिया के जरिए भावुक अपील की। इसमें उसने कहा कि मेरी मम्मी और मैंने जब अपने दादा कन्हैयालाल धाकड़ से पापा की संदेहास्पद मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की, तो उन्होंने और मेरी बुआओं ने मुझे और मम्मी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। रात के 11 बजे हैं। हम यहां रोड पर भटक रहे हैं। कोई भी मदद नहीं कर रहा है। पुलिस वाले भी हमारी मदद नहीं कर रहे हैं। जो भी मेरे पापा को जानते हैं, प्लीज हमारी मदद कीजिए।

वीडियो में पूर्व विधायक धाकड़ की बेटी और पत्नी किसी वाहन में बैठी हैं। रात का वक्त है। दोनों रो रही हैं और अवनी लड़खड़ाती जुबान में एक मिनट 31 सेकेंड के वीडियो में गृह क्लेश का जिक्र कर रही हैं। अवनी ने कहा कि वे सड़कों पर भटक रही हैं। पुलिस भी मदद नहीं कर रही है। उन्होंने लोगों से गुहार लगाई कि पिताजी का कोई जानकार हो तो मदद करे। वीडियो में कहा जा रहा है कि मेरा नाम अवनी धाकड़ है। मेरे पिताजी का नाम स्व. विवेक धाकड़ है। वे कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं। अभी कुछ समय पूर्व उनकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी, इसकी निष्पक्ष जांच के लिए मम्मी ने दादाजी कन्हैयालाल धाकड़ से कहा तो मेरे दादा और बुआओं ने मुझे और मेरी मां को मारपीट कर घर से निकाल दिया। रात के 11 बजे हम रोड पर अकेले घूम रहे हैं। कोई मदद नहीं कर रहा।

उल्लेखनीय है कि चार अप्रैल को विवेक धाकड़ भीलवाड़ा शहर में सुभाष नगर स्थित आवास पर लहूलुहान और अचेत मिले थे। जिला हॉस्पिटल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वे 47 साल के थे। उनके हाथ की नसें कटी हुई थीं। एक कमरे में पंखे से साफा भी बंधा मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूत्रों ने बताया कि परिवार में विवाद चल रहा था। पिता-पुत्र, बहू-बेटियों के बीच कई बार झगड़ा हुआ था। दावा किया गया कि गृह क्लेश से परेशान होकर उन्होंने सुसाइड किया। गले पर फंदे के निशान भी मिला था। विवेक ने जो खाना रात में खाया था उसके भी सैंपल लिए गए थे। घर में खून से सनी ब्लेड भी मिली थी।

एक सुसाइड नोट भी सामने आया, जिसमें सभी को माफ करने की बात लिखी गई थी। लिखा था कि मैं चाहता हूं कि मेरा शोषण और कष्ट देने वाले मुझे लकड़ी और संवेदना नहीं दें। हालांकि, ये भी अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये नोट विवेक ने ही लिखा था या नहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/राेहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story