पूर्व विधायक कैलाश भंसाली का निधन, भाजपा में छाया शोक, अंतिम यात्रा में उमड़े नेतागण
जोधपुर, 16 नवम्बर (हि.स.)। शहर विधानसभा सीट से दो बार भाजपा से विधायक रहे कैलाश भंसाली का 82 वर्ष की उम्र में गुरुवार तडक़े एमडीएम अस्पताल में निधन हो गया। काका के नाम से पहचान बनाने वाले भंसाली के निधन की खबर के बाद भाजपा में शोक की लहर छा गई। उनके परिवार में दो पुत्र एवं एक पुत्री हैं।
पूर्व विधायक भंसाली करीब दो-तीन महीने से लंग्स की बीमारी से पीडि़त थे। एम्स जोधपुर में उनका कुछ दिन इलाज चला था, फिर शास्त्रीनगर आवास पर ही आईसीयू का निर्माण कर उनका इलाज किया जा रहा था। बुधवार रात उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई तो उन्हें मथुरादास माथुर (एमडीएम) हॉस्पिटल ले जाया गया था। जहां उन्हें वैंटिलेटर पर लिया गया। गुरुवार तडक़े उनका निधन हो गया। वरिष्ठ नेता कैलाश भंसाली के निधन की सूचना पाने के बाद भाजपा कार्यकर्ता भंसाली के शास्त्रीनगर स्थित आवास पर पहुंचे। उनकी अंतिम यात्रा आज शाम शास्त्रीनगर स्थित आवास से सिवांची गेट स्वर्गाश्रम के लिए रवाना हुई जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के नेता व कार्यकताओं के साथ स्थानीय नेतागण भी शामिल हुए। सूर्यकांता व्यास के साथ प्रत्याशी मनीषा पंवार भी पहुंची। दिवंगत आत्मा का पुष्पांजलि अर्पित की गई।
पूर्व विधायक कैलाश भंसाली के भतीजे अतुल भंसाली शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे है। चाचा के निधन पर आज उनका चुनाव प्रचार स्थगित कर दिया गया। बता दे कि बीमारी के चलते कैलाश भंसाली ने अपनी सीट 2018 में अपने भतीजे अतुल भंसाली को दी थी। हालांकि अतुल भंसाली मनीषा पंवार के सामने चुनाव हार गए थे। इस बार भी अतुल भंसाली जोधपुर शहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। उनका मुकाबला वापस कांग्रेस विधायक व प्रत्याशी मनीषा पंवार से है। अतुल भंसाली ने अपने नामांकन के दिन 4 नवंबर को चाचा कैलाश भंसाली के आवास पर पहुंचकर आशीर्वाद लेकर नामांकन भरा था। इस दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी कैलाश भंसाली का हाल-चाल जानने पहुंचे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।