पूर्व विधायक अमृता मेघवाल को अश्लील मैसेज भेज धमकी दी
जयपुर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व विधायक अमृता मेघवाल (39) को जान से मारने की धमकी के साथ वॉट्सऐप पर अश्लील मैसेज मिले हैं। इस पर उन्होंने जयपुर पुलिस आयुक्तालय के साइबर थाने में रिपोर्ट दी है। गृह, गोपालन, पशुपालन व डेयरी एवं मत्स्य विभाग के राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने भी पूर्व विधायक के मामले में पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने तुरंत कार्रवाई की बात कही है।
इसमे बताया है कि उनके वॉट्सऐप पर अश्लील मैसेज आ रहे थे। साथ ही वॉट्सऐप पर कॉल भी आई। उस नंबर पर दाेबारा कॉल किया तो गालियां देने लगा। इस पर उसे शिकायत करने का कहा तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा और बोला कि तेरा हाल भी बाबा सिद्दीकी के जैसा कर दूंगा। इसके अलावा पूर्व विधायक को रेप करवाने की भी धमकी दी। मामला दर्ज होने के बाद भी उस नंबर से उनके वॉट्सऐप पर लगातार कॉल व मैसेज आ रहे हैं। पूर्व विधायक अमृता मेघवाल ने बताया कि उनके साथ पिछले कुछ सालों से ऐसी घटनाएं होती रही हैं। जयपुर में उन्हें पहले भी धमकाया गया था, इसे लेकर सोडाला थाने में रिपोर्ट दी थी। इसके अलावा उन पर 2021 व 2022 में दाे बार हमले भी हुए हैं। इसको लेकर जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाने में उन्होंने मामला दर्ज कराया था। इसके बाद हाल ही में आठ जुलाई को वे जालोर आई, तब उन्हीं के ससुराल पक्ष से विवाद हो गया था। इस दौरान उन्होंने अपने पूर्व पति बाबूलाल, ससुर हेमाराम, चाचा ससुर शिवलाल सोलंकी और देवर कैलाश के विरुद्ध मारपीट करने के साथ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया था।
अमृता मेघवाल भाजपा के टिकट पर 2013 से 2018 तक जालोर विधानसभा सीट से विधायक चुनी गई थीं। उन्होंने कांग्रेस के रामलाल को 46 हजार 800 मतों के अंतर से हराया था। उस दौरान जोगेश्वर गर्ग का टिकट काटकर पार्टी ने अमृता मेघवाल को उम्मीदवार बनाया था। 2018 में राजनीतिक कार्यों में पति बाबूलाल की दखलअंदाजी और लेन-देन के आरोपों से घिरने के बाद पार्टी ने अमृता मेघवाल का टिकट काटकर जोगेश्वर गर्ग को दे दिया था। इसके बाद पति-पत्नी में विवाद बढ़ने लगा। दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे। फिलहाल वे बेटी के साथ जयपुर और दिल्ली में रहती हैं। नेता होने के साथ अमृता मेघवाल बिजनेस वुमेन भी हैं।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।