पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पत्नी-बेटे पर ही कराई एफआईआर

पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पत्नी-बेटे पर ही कराई एफआईआर
WhatsApp Channel Join Now
पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पत्नी-बेटे पर ही कराई एफआईआर


भरतपुर, 8 जून (हि.स.)। पूर्व मंत्री और भरतपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वेन्द्र सिंह और उनकी पत्नी दिव्या सिंह व बेटे अनिरूद्ध के बीच संपत्ति को लेकर विवाद गहरा गया है। गहलोत सरकार में मंत्री रहे विश्वेंद्र सिंह ने दोनों के खिलाफ मारपीट और चोरी को लेकर मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मां-बेटे ने पूर्व राजपरिवार के करोड़ों रुपये की गोल्ड ज्वेलरी और हीरे-जवाहरात चोरी किए हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस कोई भी जानकारी मुहैया करवाने से बच रही है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि दिव्या और अनिरुद्ध ने भरतपुर रॉयल फैमिली रिलीजियस और सेरेमोनियल ट्रस्ट का 10 किलो सोना और करोड़ों रुपये के हीरे जवाहरात लॉकर से निकाले हैं। यह जॉइंट लॉकर नई दिल्ली वॉल्ट लिमिटेड, डी-70, डिफेंस कॉलोनी में है। इसकी संख्या 1402 है। विश्वेंद्र ने दावा किया कि इसे उनकी बिना अनुमति के 16 बार खोला गया, जबकि जॉइंट लॉकर खोलने से पहले सहमति लेना जरूरी है। रिपोर्ट में विश्वेंद्र ने लिखा है कि दिव्या व अनिरुद्ध ने भरतपुर रॉयल फैमिली रिलीजियस एवं सेरेमोनियल ट्रस्ट की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। इसलिए उनकी ट्रस्ट से सदस्यता 19 मार्च 2024 में खत्म हो चुकी है। मैंने दो अप्रैल 2011 को मोहित ज्वेलर्स जयपुर से 10 किलो सोना खरीदा था। इसे भरतपुर में सुरक्षित रखने की जगह नहीं थी। इसलिए दिल्ली के लॉकर में रखा था। यह लॉकर मेरे, दिव्या व अनिरुद्ध तीनों के नाम पर खोला गया था।

इस मामले को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह को फोन लगाया गया। उन्होंने किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इतना कहा कि इस विषय में शाम को बात करूंगा। मथुरा गेट थाना अधिकारी करण सिंह राठौड़ ने पूर्व कैबिनेट मंत्री की ओर से दर्ज कराई एफआईआर पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। भरतपुर के सर्किल ऑफिसर सुनील प्रसाद ने कहा कि मुझे मामले की जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने के बाद ही मैं कुछ कह पाऊंगा। पिछले महीने में विश्वेंद्र सिंह ने पत्नी और बेटे पर एसडीएम कोर्ट (भरतपुर) में प्रार्थना पत्र दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें ठीक से खाना नहीं दिया जा रहा है। लोगों से मिलने न देने, आर्थिक रूप से कमजोर करने, पैतृक संपत्ति पर कब्जा करने, मारपीट करने समेत कई संगीन अन्य गंभीर आरोप भी लगाए थे। इस प्रार्थना पत्र पर सुनवाई चल रही है। विश्वेंद्र ने पत्नी-बेटे से पांच लाख रुपये मासिक दिलाने की भी मांग इस अर्जी के जरिए कर रखी है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story