भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती होने से इनकार
जालोर, 27 सितंबर (हि.स.)। नए जिले सांचौर को यथावत रखने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई सहित तीन लाेगाें की भूख हड़ताल लगातार तीसरे दिन भी जारी है। अनशन पर बैठे होने से 73 साल के पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई की तबीयत बिगड़ने लगी है। डॉक्टरों की टीम ने उनका चेकअप किया और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है। लेकिन, पूर्व मंत्री बिश्नोई ने साफ इनकार कर दिया है। सांचौर संघर्ष समिति ने शनिवार को सांचौर बंद का आह्वान किया है।
भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई की तबीयत खराब होने की सूचना पर सुबह प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, डॉक्टरों की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर उनका चेकअप किया और अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है। लेकिन, उन्होंने साफ कहा कि जब तक सरकार जिले को यथावत का ठोस सबूत नहीं देगी, तक अनशन पर रहूंगा। पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि सरकार सांचौर को जिला यथावत रखने की गांरटी दे। जिला बनने से आमजन को राहत मिली है, लेकिन जिला निरस्त करने को लेकर चल रही कोशिश से यहां से अधिकारी हटाए जा रहे है। सरकार आगे आकर जिले के लिए जो कमेटी गठित की गई है, उसमें सांचौर जिला यथावत रखे जाने की गारंटी दे, ताकि असमंजस की स्थिति खत्म हो।
इधर, सांचौर संघर्ष समिति ने शनिवार को सांचौर बंद का आह्वान किया है। जिसमें सांचौर जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर सांचौर बंद रखा जाएगा। संघर्ष समिति के हिन्दूसिंह दूठवा ने बताया कि बंद के आह्वान को लेकर समस्त व्यापार महासंघ, निजी विद्यालय, टैक्सी यूनियन, बस यूनियन सहित विभिन्न संस्थानों से धरने को समर्थन देने का आह्वान किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।