राज्यपाल ने पूर्व मंत्री महेश जोशी के विरुद्ध अभियोजन स्वीकृति प्रदान की

WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल ने पूर्व मंत्री महेश जोशी के विरुद्ध अभियोजन स्वीकृति प्रदान की


जयपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पूर्व मंत्री महेश जोशी के विरुद्ध धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के अंतर्गत प्रथम दृष्टया अपराध प्रमाणित होने पर अभियोजन स्वीकृति प्रदान की है।

राज्यपाल बागडे ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 164 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 197(1) (बी.एन. एस.एस 2023 की धारा 2018) के अंतर्गत महेश जोशी के विरुद्ध धारा 3 व सपठित धारा 4 धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 तथा प्रकरण के तथ्यों पर जो भी अभियोग बनते हों,के लिए सक्षम न्यायालय में अभियोग चलाए जाने के लिए स्वीकृति प्रदान की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story