पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने एम्स में पूछी पूर्व विधायक सूर्यकांता की कुशलक्षेम
जोधपुर, 9 फ़रवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को जोधपुर के एम्स में भाजपा की वरिष्ठ नेता और सूरसागर की पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास की कुशलक्षेम पूछी। पूर्व विधायक यहां अपनी बीमारी का उपचार ले रही है। इससे पूर्व उन्होंने जोधपुर में ही पूर्व विधायक मानवेन्द्र सिंह की पत्नी श्रीमती चित्रा सिंह के निधन पर उनके आवास पर शोक व्यक्त किया और परिजनों को सांत्वना दी।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।