कैम्पेन कमेटी का गठन : पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत को बनाया अध्यक्ष, सचिन सदस्य

कैम्पेन कमेटी का गठन : पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत को बनाया अध्यक्ष, सचिन सदस्य
WhatsApp Channel Join Now
कैम्पेन कमेटी का गठन : पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत को बनाया अध्यक्ष, सचिन सदस्य


जयपुर, 7 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस समेत अन्य क्षेत्रीय दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। सभी दल चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार को जिताने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए चुनावी नियुक्तियां की जा रही है। अब कांग्रेस ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर कैम्पेन कमेटी का गठन किया है। कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बनाए गए हैं। जबकि, को-चेयरमैन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को बनाया गया है। कमेटी में कन्वीनर प्रतापसिंह खाचरियावास और को कन्वीनर अशोक चांदना व रफीक खान को बनाया गया है।

कैम्पेन कमेटी के 32 सदस्यीय कमेटी में 28 सदस्य बनाए गए हैं। सदस्यों में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सचिन पायलट, जितेन्द्र सिंह, हरीश चौधरी और मोहन प्रकाश के अलावा कई पूर्व मंत्री और विधायक शामिल किए गए हैं। कैम्पेन कमेटी में शामिल सीपी जोशी और प्रतापसिंह खुद भी चुनाव लड़ रहे हैं। राजस्थान में दो चरणों में मतदान है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। पहले चरण में 12 लोकसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होंगे। दूसरे चरण में 13 सीट, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में मतदान होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story