आलोचना के कारण कांग्रेस का घोषणा पत्र हुआ ज्यादा पॉपुलरः अशोक गहलोत

आलोचना के कारण कांग्रेस का घोषणा पत्र हुआ ज्यादा पॉपुलरः अशोक गहलोत
WhatsApp Channel Join Now
आलोचना के कारण कांग्रेस का घोषणा पत्र हुआ ज्यादा पॉपुलरः अशोक गहलोत


जयपुर, 2 मई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयानों को लेकर तंज कसा है। गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इन दिनों अजीबो गरीब बयान आ रहे हैं। वे बोल रहे हैं कि दो भैंस होंगी तो एक भैंस कांग्रेस ले लेगी। यह क्या बयान है? हमारी कांग्रेस सरकार ने तो दो गाय और दो भैंसों का बीमा किया था, वे पता नहीं कहां से मंगलसूत्र लेकर आ गए, कहां से भैंस लेकर आ गए? क्या-क्या बयान दे रहे हैं। गहलोत ने कहा कि ये लोग 400 पार का दावा कर रहे हैं, लेकिन जो माहौल है, उसमें अगर इनकी सरकार चली भी जाए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए। गहलोत गुरुवार को गुजरात दौरे से पहले जयपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं कर सकते जिसका कोई तुक नहीं है। कांग्रेस मेनिफेस्टो का मुस्लिम लीग से क्या संबंध है। उसमें जो गारंटी दी गई है, उन्होंने उस पर बहस शुरू कर दी। पहली बार देख रहा हूं कि मोदी के खुद के मेनिफेस्टो में कुछ नहीं है। उसमें कोई दम नहीं है और वह कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर सवाल खड़े कर रहे हैं। हम कुछ कहना चाहते हैं, वह कुछ और बोलते हैं, उसका क्या जवाब दें। जब प्रधानमंत्री के स्तर से आलोचना होने लगी है तो लोग कांग्रेस के मैनिफेस्टो को ज्यादा डाउनलोड करने लगे हैं। वह और ज्यादा पॉपुलर हो गया है।

संविधान बदलने के आरोपों पर गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को यह कहने की जरूरत क्यों पड़ी कि हम आरक्षण खत्म नहीं करेंगे, इनकी पहले की हरकतों को देखकर देशवासियों के जेहन में यह बात आ गई। पहले भी जिस प्रकार से संविधान संशोधन किए हैं, बिना संसद में बहस किए कानून पास किए गए। इनका काम करने का जो रवैया है, उसे देखकर लोग भय खा रहे हैं। इनकी क्रेडिबिलिटी इतनी डाउन हो गई है कि लोगों को लगता है कि 400 पार की बात इसलिए कर रहे हैं कि उनको संविधान बदलना है। अंबेडकर के संविधान को बदलने की जरूरत नहीं है, इसी को लेकर रिएक्शन है।

गहलोत ने कहा कि जनता ऐसा झटका देती है, मालूम नहीं पड़ता है। हमें तो अनुभव है। जिन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए, खालिस्तान नहीं बनने दिया, वो इंदिरा गांधी भी चुनाव हार गई थीं। अटल बिहारी वाजपेयी चुनाव हार गए थे। पता ही नहीं लगेगा की जनता क्या कब फैसला करेगी? अगर एनडीए सरकार चली जाए तो आश्चर्य मत करना, 400 पार की बात दूर समझो अगर यह सरकार चली जाए तो आश्चर्य नहीं करना। अमेठी और रायबरेली सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के सवाल पर गहलोत ने कहा कि आलाकमान तय करेगा कि किसे कहां से चुनाव लड़वाना है। राजस्थान में कांग्रेस के प्रदर्शन के सवाल पर गहलोत ने दावा किया कि यहां कांग्रेस डबल डिजिट में सीटें जीत रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story