बिना वजह बचकाने बयान दे रहे पूर्व मुख्यमंत्री : गहलाेत

जयपुर, 4 जुलाई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत के बयान पर पलटवार करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने शुक्रवार काे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बिना वजह बचकाने बयान दे रहे हैं। मैं कहता हूँ फिर बिना सोचे समझे अब बजरी पर बोल रहे है, इनके समय तो इनके विधायक ही ख़ान मंत्री को “खान माफिया” कहते थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने तो एक बार चलती वीसी में ही विवशता ज़ाहिर कर दी थी कि “अवैध खनन रूक नहीं पा रहा है इस लिए मुझे वीसी करनी पड़ रही है”। कनकांचल वन क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर संत विजयदास ने 551 दिन आंदोलन के बाद आत्मदाह कर लिया था तब पूर्व मुख्यमंत्री कहां थे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने यह भी कहा कि कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत बातें बड़ी करते हैं लेकिन वो खोखली होती है ये जनता जान चुकी है। जनता को मैं बताना चाहूंगा कि खनन क्षेत्र में सरकार ने ऐतिहासिक क़दम उठाए हैं।
राजस्थान की पिछले सरकार के समय वित्तीय वर्ष 2023 -2024 में जहां सात हजार चारसौ साठ करोड़ का राजस्व रायल्टी राज्य को प्राप्त हुआ था ‘वो आज 24 प्रतिशत बढ़ कर 9 हजार 2 सौ 28 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ और आय भी बढ़ी है। हमने अवैध बजरी खनन को समाप्त करने के लिए किसी कि मोनोपोली नहीं बनने दी। पिछली सरकार ने माफ़ियाओं को पनपाने के लिए एक भी नवीन खनन पट्टा नीलाम नहीं किया। जबकि हमने अब तक के अल्पकाल में बजरी के 255 प्लाटोंं को दो हज़ार करोड़ रुपये के प्रीमियम पर सफल नीलाम किया गया। जिससे प्रदेश की आय बढ़ी और यह पैसा प्रदेश के विकास में लगेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव