एआईजेएस एसोसिएशन का गठन

एआईजेएस एसोसिएशन का गठन
WhatsApp Channel Join Now
एआईजेएस एसोसिएशन का गठन


जयपुर, 1 मई (हि.स.)। देशभर क न्यायिक अधिकारियों ने अखिल भारतीय न्यायिक अधिकारी एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन किया है। एसोसिएशन में मुंबई से न्यायिक अधिकारी डॉ. अजय नथानी को अध्यक्ष, आरजेएस एसोसिएशन, राजस्थान के अध्यक्ष पवन कुमार गर्ग को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह रणवीर सिंह और देवेन्द्र जंगाला को महासचिव, नवीन कश्यप को संयुक्त सचिव, गौरव दहिया को कोषाध्यक्ष बनाने के साथ ही अनूप कुमार पाठक, फैय्याज कुरैशी, हरेन्द्र सिंह को राज्य के प्रतिनिधि के रूप में शामिल किया गया है।

एआईजेएस के कार्यकारी अध्यक्ष पवन कुमार गर्ग ने बताया कि हाईकोर्ट में जज नियुक्ति के लिए फिलहाल न्यायिक अधिकारियों का 33 फीसदी कोटा है। इसे बढाकर 50 फीसदी करने के लिए एसोसिएशन प्रयास करेगी। इसके अलावा देश के न्यायिक अधिकारियों को सुरक्षा व एक समान सुविधाओं के लिए भी जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/पारीक/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story