राज विस चुनाव: मतदान दिवस पर निजी एवं सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के श्रमिकों को मिलेगा सवैतनिक अवकाश

राज विस चुनाव: मतदान दिवस पर निजी एवं सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के श्रमिकों को मिलेगा सवैतनिक अवकाश
WhatsApp Channel Join Now
राज विस चुनाव: मतदान दिवस पर निजी एवं सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के श्रमिकों को मिलेगा सवैतनिक अवकाश


जयपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। जयपुर जिले में मतदान दिवस 25 नवंबर को सभी विधानसभा क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसमें निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकान, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार, व्यवसाय में कार्यरत कामगारों को मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश भी शामिल है। इन सभी संस्थाओं में सवैतनिक अवकाश सुनिश्चित करने के लिए दलों का गठन भी किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि मतदान दिवस पर कामगारों को सवैतनिक अवकाश सुनिश्चित करने के लिए तीन दलों का गठन किया है। प्रथम दल में श्रम निरीक्षक दीपा गोयल एवं लेखाकार (बीओसीडब्ल्यू) मनीष वर्मा (मोबाईल-9871616368), दूसरे दल में श्रम निरीक्षक शशि गुरू एवं डीएम (बीओसीडब्ल्यू) भूपेन्द्र चौधरी (मोबाईल-9694132527) एवं तृतीय दल में श्रम निरीक्षक नम्रता शर्मा एवं लेखाकार (बीओसीडब्ल्यू) हितेश रजवानिया (मोबाईल-8003454088) शामिल है।

उन्होंने बताया कि ये दल 24 से 25 नवम्बर तक कार्यालय में उपस्थित रहकर संस्थानों से सवैतनिक अवकाश के आदेश की पालना सुनिश्चित करवाएंगे। साथ ही, इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त होने पर उसे रजिस्टर में इंद्राज करने हुए नियमानुसार कार्यवाही करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story