फोरहेक्स फेयर ने जयपुर में छोड़ी अपनी छाप

WhatsApp Channel Join Now
फोरहेक्स फेयर ने जयपुर में छोड़ी अपनी छाप


जयपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स (फोरहेक्स) द्वारा 9-12 अगस्त तक जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित हुए फोरहेक्स फेयर 2024 का सोमवार को समापन हुआ।

फेयर के अंतिम दिन अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें योजना जयसिंह के जयपुर फर्नीचर को बेस्ट स्टैंड का अवार्ड मिला। इसके साथ ही शुभांकर को बेस्ट स्टैंड अवार्ड केटेगरी में रनर-अप के अवार्ड से नवाज़ा गया। इसके अलावा बेस्ट डिस्प्ले इन आर्टिसन केटेगरी (प्रेजेंटेड बाई ई-नर्चर) में गौकृति और बेस्ट डिस्प्ले इन आर्टिसन कैटेगरी (प्रेजेंटेड बाई डीसीएच) में जयपुर की सुनीता शर्मा को सम्मानित किया गया। सभी विजेताओं को जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा और जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने सम्मान समारोह में अवार्ड्स और सर्टिफिकेट प्रदान किये उनके साथ फोरहेक्स कमेटी के सदस्य जसवंत मील, सुनीत जैन,अतुल पोद्दार और रवि उतमानी उपस्थित थे।

इस अवसर पर जयपुर ग्रामीण सासंद राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि,पुरानी कला विलुप्त होती जा रही है। इस फेयर के जरिये कारीगरों को मौका मिलता है अपनी कला और संस्कृति को दिखाने और प्रमोट करने का। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ब्रॉस कार्विंग को प्रमोट करने के लिए इंस्टीट्यूट बनाए जाएंगे, जिससे आईटीआर के स्टूडेंट्स कुशल कारीगर बन सकेंगे। ये फेयर कारीगरों, एक्सपोर्ट्स, मैन्युफैक्चर्स और खरीदारों को एक प्लेटफॉर्म पर लाता है। हम एक कमिटी आयोजित करेंगे जिसमें सभी की समस्याओं का समाधान मिल सकेगा। आने वाले समय में मेक इन राजस्थान में क्रॉफ्ट का काफी योगदान रहेगा। इस दौरान राव राजेंद्र सिंह ने ठीकरी आर्ट की काफी प्रशंसा की।

जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ने फेयर के सभी कारीगरों से मिलकर उनकी कला को अच्छे से जाना और नये टैलेंट को प्रोत्साहित किया। उन्होंने फोरहेक्स कमिटी की उनकी दूरदर्शी सोच की सराहना की तथा मेक इन राजस्थान हैंडीक्राफ्ट के लिए सरकार की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

इस वर्ष फेयर में हुए स्टूंडेंट्स कंपीटिशन में पोद्दार इंस्टिट्यूट के डिज़ाइनर निपुण वर्मा और स्टूडेंट शशि पिलानी को होम डेकॉर कंपीटिशन केटेगरी में अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स श्रृष्टि यादव और रिद्धि कपूर को विजुअल मर्चेंडाइजिंग के अवार्ड से नवाज़ा गया। क्राफ्ट एंड रील कंपीटिशन में पोद्दार इंस्टिट्यूट के छात्रों ने अवार्ड जीता। मार्केटिंग मार्विक्स कंपीटिशन में आर्यन राठौर, दिव्यांशु स्वामी, मोहित वर्मा और कार्तिक तिवारी को अवार्ड मिला। ग्राफिटी कंपीटिशन में यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान के छात्रों ने बाज़ी मारी। इसके साथ ही, सुबोध पब्लिक स्कूल की सातवीं क्लास की स्टूडेंट जिविधा चौधरी को यंगेस्ट पार्टिसिपेंट इन ग्राफिटी कंपीटिशन का अवार्ड मिला। फेयर के दौरान जयपुर के स्टार्ट-अप कावड़िया को लगभग 40 लाख की फंडिंग भी मिली।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story