वन मंत्री ने मुख्यमंत्री की ओर से रामगढ विधायक स्व. जुबेर खान को पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
जयपुर, 14 सितंबर (हि.स.)। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से रामगढ विधायक स्व. जुबेर खान की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र व श्रृद्धासुमन अर्पित कर श्रृद्धाजंलि दी।
संजय शर्मा रामगढ पहुंचकर स्व. जुबेर खान के इंतकाल पर उनके जनाजे में शरीक हुए। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया। उल्लेखनीय है कि रामगढ विधायक जुबेर खान ने लम्बी बीमारी के पश्चात शनिवार को प्रातः अंतिम सांस ली। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।