छत से गिरे विदेशी युवक की मौत, विदेश मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट

छत से गिरे विदेशी युवक की मौत, विदेश मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट
WhatsApp Channel Join Now
छत से गिरे विदेशी युवक की मौत, विदेश मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट


राजसमंद, 3 मई (हि.स.)। दरीबा माईंस में कार्यरत विदेशी युवक की मौत के मामले मे रेलमगरा पुलिस ने विदेश मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है। रेलमगरा उपखण्ड क्षेत्र में स्थित दरीबा माईंस में कार्यरत पेरू के 38 वर्षीय लुइस एंजेल दो मई की रात को कंपनी के मकान की छत पर घूमते समय नीचे गिर गया। उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद रेलमगरा थाना प्रभारी के साथ एएसपी ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। साथ ही फोरेंसिक टीम, एमओबी टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

रेलमगरा थाना प्रभारी प्रभु सिंह के अनुसार लुइस एंजेल मोबाइल पर बात करते हुए छत पर घूम रहा था कि बैलेंस बिगड़ने से नीचे गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोट लगी और उसे दरीबा स्थित हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इस पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। सूचना पर उदयपुर से फोरेंसिक यूनिट, जिला मोबाइल यूनिट व एमओबी टीम मौके पर पहुंचे और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। जुइस एंजेल के भाई मारकोस की रिपोर्ट पर रेलमगरा थाना पुलिस ने अकाल मौत होने का प्रकरण दर्ज किया। साथ ही पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवा उसके भाई मारकोस को सौंप दिया। इधर, राजसमंद जिला पुलिस द्वारा मृतक के वीजा, पासपोर्ट व आईडी दस्तावेज सहित हादसे में मौत की तथ्यात्मक रिपोर्ट भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को भेज दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story