पुष्कर में विदेशी सैलानियों ने रूप चतुर्दशी मनाई, जयपुर में रोशनी से सजे बाजार
जयपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान में दीपावली से पहले जयपुर के सभी बाजार अयोध्या की तर्ज पर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहे हैं। जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और कोटा जैसे शहरों में श्रीराम की थीम पर बाजारों को सजाया गया है। राजधानी जयपुर के बाजारों में जयश्रीराम की लाइटिंग की गई है। रामायण के अलग-अलग प्रसंगों को मूर्तियों के जरिए दिखाया गया है। एमआई रोड पर सीता स्वयंवर तो चांदपोल बाजार में अशोक वाटिका, राजापार्क में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, जौहरी बाजार में राम राज्य जैसी झांकियां सजाई गई हैं।
प्रदेशभर में बुधवार काे रूप चतुर्दशी मनाई गई। जयपुर में महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर का रुख किया और सजे-धजे परिधानों में नजर आईं वहीं पुष्कर में विदेशी महिलाओं ने श्रृंगार किया। जोधपुर में नई टेक्नोलॉजी का लाइट फेशियल भी खास रहा। जयपुर की दिवाली देश भर में प्रसिद्ध है। यहां परकोटे में शहर की विरासत के साथ लाइटिंग रंग बिरंगी रोशनी और आतिशबाजी देखने काफी संख्या में टूरिस्ट जयपुर आते हैं। किसी बाजार में सात दिन तो कहीं चार से पांच दिन की रोशनी की गई है। लाइटिंग का समय शाम रात एक बजे तक है। शहर में लाइटिंग देखने वालों के लिए प्रशासन की ओर से ट्रैफिक व्यवस्था भी लागू की गई है। ट्रैफिक व्यवस्था मैनेज करने के लिए पुलिस जवानों के साथ प्राइवेट सिक्योरिटी के जवान भी मौजूद हैं।
इस बार बाजार सजावट के साथ ही व्यापार मंडलों के बीच सफाई का भी कॉम्पिटिशन रखा गया है। जो बाजार सबसे ज्यादा साफ सफाई रखेगा उसे नगर निगम की ओर से अवार्ड भी दिए जाएंगे। छोटी चौपड़ पर चांदपोल बाजार व्यापार मंडल की ओर से मिस्र के पिरामिड की झांकी तैयार करवाई गई है। शहर के जौहरी बाजार, चौड़ा रास्ता, किशनपोल बाजार, नेहरू बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चांदपाेल मार्केट, इंद्रा मार्केट, रेडियो मार्केट, हवामहल, गणगौरी बाजार, राजापार्क, मानसरोवर, वैशाली नगर, विद्याधर नगर सभी बाजारों को रंग-बिरंगी लाइटिंग से सजाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।