खाद्य विभाग की टीम ने वीकेआई में अन्नपूर्णा कोल्ड स्टोरेज पर दी दबिश

खाद्य विभाग की टीम ने वीकेआई में अन्नपूर्णा कोल्ड स्टोरेज पर दी दबिश
WhatsApp Channel Join Now
खाद्य विभाग की टीम ने वीकेआई में अन्नपूर्णा कोल्ड स्टोरेज पर दी दबिश


जयपुर, 28 मई (हि.स.)। चिकित्सा और खाद्य विभाग की ओर से चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को वीकेआई इंडस्ट्रियल एरिया में अन्नपूर्णा कोल्ड स्टोरेज पर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान कोल्ड स्टोरेज में रखे अमित एंटरप्राइजेज छोटी चौपड़ जयपुर (गुलजारी लाल गुप्ता), एसके फूड्स रोड नंबर 14 वीकेआई (मुदित खंडेलवाल) और एसएल फूड्स मुरलीपुरा नया खेड़ा जयपुर (महावीर जैन) के पिसे हुए माल को संदेह के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीज किया गया है और सब के नमूने लिए गए हैं।

अमित एंटरप्राइजेज का 7 हजार 350 किलोग्राम मिर्च पाउडर, एसके फूड्स का लगभग 17 हजार 375 किलोग्राम मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और धनिया जिसमें मिर्च पाउडर 15 हजार किलोग्राम है और एसएल फूड्स का 11 हजार 350 किलोग्राम जिसमें मिर्च पाउडर 8 हजार 450 किलो, हल्दी 230 किलो, धनिया 600 किलो पिसा हुआ मसाला सीज किया गया।

एसएल फूड्स द्वारा सरकारी नियमों की अवहेलना करते हुए थोक में मसाले पिसवा कर बिना लेवल के खुले में मसाले बेचने का भी तथ्य सामने आया है। राजस्थान में अब तक की मसाले में जब्ती की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story