विकसित भारत संकल्प यात्रा के फाॅलोअप शिविर आरम्भ

विकसित भारत संकल्प यात्रा के फाॅलोअप शिविर आरम्भ
WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत संकल्प यात्रा के फाॅलोअप शिविर आरम्भ


श्रीगंगानगर, 4 मार्च (हि.स.)। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के फाॅलोअप शिविर 26 फरवरी से प्रारम्भ हैं।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृदुल सिंह ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर पांच मार्च को पंचायत समिति श्रीगंगानगर की ग्राम पंचायत 6 ए छोटी, साहूवाला, 10 जैड़ के लिये कैम्प 6ए छोटी में तथा ग्राम पंचायत 18 जीजी, महियांवाली के लिये कैम्प महियांवाली में आयोजित होगा। पंचायत समिति सूरतगढ़ की ग्राम पंचायत 1 एलएम, 6 डीडब्ल्यूएम, बीरमाना, गोपालसर लिये कैम्प 1 एलएम में आयोजित होगा। पंचायत समिति श्रीकरणपुर की ग्राम पंचायत 48 जीजी, 52 जीजी, 43 जीजी, खरलां के लिये कैम्प 52 जीजी में आयोजित होगा। सादुलशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मोरजण्डखारी, मम्मड़खेड़ा, चककेरा के लिये कैम्प मम्मडखेड़ा में आयोजित होगा। इसी तरह पंचायत समिति पदमपुर की ग्राम पंचायत घुद्धूवाला, चानणा, 8 एनएनए के लिये कैम्प चानणा में आयोजित होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story