जेकेके में हुआ लोक गीत संध्या का आयोजन
जयपुर, 5 जुलाई (हि.स.)। जवाहर कला केन्द्र की ओर से मधुरम के अंतर्गत शुक्रवार को लोक गीत संध्या का आयोजन किया गया। मालपुरा, टोंक से पधारे रामकुमार मालूणी व समूह के कलाकारों ने सुरीली आवाज और मधुर संगत के साथ मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति दी। श्रोताओं ने क्षेत्रीय बोली में मधुर गीतों का आनंद उठाया। यह प्रस्तुति मायड़ भाषा के लालित्य और लोक संस्कृति के सौंदर्य से सराबोर करने वाली रही।
सुहानी शाम में श्रोता लोक गीतों का लुत्फ उठाने के लिए केन्द्र के रंगायन सभागार में जुटे। 'विघ्न हरण मंगल करण, गौरी नंद गणेश, रिद्धि सिद्धि सहित पधारिजो, म्हारा पूरा कीजो काम', गणेश वंदना के साथ प्रथम पूज्य को नमन कर रामकुमार मालूणी ने प्रस्तुति की शुरुआत की। गुरु के चरणों में शीश नवाकर रामकुमार ने 'गाज्यो गाज्यो जेठ आषाढ़' गीत में लोक देवता तेजाजी की महिमा का बखान किया।
'अमृत है हरी नाम जगत में' के बाद 'कोनी पेरूली थारो चूड़ो रे राणा जी थारो देशड़लो रंग रूड़ो' भजन से मीरा बाई की वाणी से सभी को रूबरू करवाया। 'कंचन वन काया' गाकर उन्होंने मानव जीवन की सच्चाइयों को जाहिर किया। मां की ममता गीत में उन्होंने ममतामयी मां के वात्सल्य का वर्णन किया तो 'ओ धोरां आलो देश' गाकर सभी को राजस्थान के रंगों से रंगा। तबले पर महेंद्र झा, ढोलक पर हेमंत भारती, की-बोर्ड पर विशाल भारती, ऑक्टोपैड पर अजय प्रजापति ने संगत की। पप्पू प्रजापति सह गायक रहे। गौरतलब है कि लोक गायक रामकुमार मालूणी मायड़ भाषा के भजनों से श्रोताओं के दिलों में जगह बनाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनके गीतों की लंबी फेहरिस्त है जिन्हें लाखों लोगों ने सुना है।
यह आयोजन केन्द्र द्वारा जुलाई माह में शुरू होने वाली श्रंखला 'जुलाई झनकार' का हिस्सा है। जुलाई झनकार के दौरान मानसून को केंद्र में रखकर विभिन्न प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि केन्द्र लोक कलाओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। हाल ही में कबीर वाणी की प्रस्तुति के दौरान, इंदौर के राजमल मालवीय और जैसलमेर के महेशाराम मेघवाल समूह के कलाकारों ने संत कबीर की वाणी को अपने गीतों में पिरोकर सभी के सामने रखा।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।