बीकानेर में लोक कलाकारों ने दिया मतदान का संदेश
बीकानेर, 7 नवंबर (हि.स.)। गंगा राजकीय संग्रहालय एवं सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय में मंगलवार को पर्यटन विभाग के तत्वावधान में विद्यार्थियों एवं पर्यटकों को शत- प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
जिला पर्यटन अधिकारी एवं विभाग के स्वीप प्रभारी पवन शर्मा ने बताया कि रोबीले श्याम जोशी एवं लोक कलाकार नंदनी द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। पर्यटन अधिकारी ने विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलाई एवं दूसरों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन, सी- विजिल जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त ई - सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान मतदान की रंगोली भी सजाई गई। यहां लगाया गया सेल्फी प्वाइंट आमजन के लिए खास रहा। अनेक लोगों ने इसमें फोटो लेकर मतदान में भागीदारी का संदेश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।