नृत्य करते समय करंट लगने से लोक कलाकार की मौत

नृत्य करते समय करंट लगने से लोक कलाकार की मौत
WhatsApp Channel Join Now
नृत्य करते समय करंट लगने से लोक कलाकार की मौत


सीकर, 24 मार्च (हि.स.)। सीकर के श्यामपुरा गांव में 23 मार्च की देर रात एक बजे होली मिलन कार्यक्रम में चंग धमाल के दौरान गींदड़ करते एक लोक कलाकार की मौत हो गई। डांसर के सिर पर रखा पाइप ऊपर से गुजर रही 11 केवी की लाइन से टच हो गया था। करंट लगने के कुछ ही सैकेंड में ही उसकी मौत हो गई। इस पूरी घटना का अब एक वीडियो सामने आया है।

सदर थानाधिकारी इंद्राज मरोड़िया के अनुसार गांव में होली के कार्यक्रम में लोक कलाकार रवींद्रनाथ (24) पुत्र छोटूनाथ निवासी धांधलास उदा, पादूकलां, जिला नागौर की मौत हो गई। प्रोग्राम होली के दौरान शेखावाटी में होने वाले चंग धमाल का था। इसका आयोजन सरपंच रघुनाथ सिंह और ग्रामीणों ने किया था। डांस के दौरान पाइप ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गया था। रविवार सुबह बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं हुई है। बिजली विभाग एईएन बाबूलाल मीणा के अनुसार यह हादसा पाइप की ज्यादा लंबाई होने की वजह से हुआ है। जहां यह घटना हुई वहां ऊपर से गुजर रहा पर्याप्त ऊंचाई पर था।

प्रत्यक्षदर्शी पवन ने बताया कि जिस पाइप के चलते यह हादसा हुआ वह करीब 21 फीट का था। रवींद्र और उसकी टीम के लोग अपने कार्यक्रम का सामान खुद ही रखते थे। होली पर इनका कार्यकर्ता सूरत में होना था। इससे पहले यह श्यामपुरा गांव में रुके थे। तो सरपंच से परमिशन लेकर कार्यक्रम किया था। इस कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों ने ही चंदा इकठ्ठा करके करवाया था। कार्यक्रम से पहले हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई चेक नहीं की गई थी। जानकारी के अनुसार रवींद्र अविवाहित है और उसके दो अन्य साथी श्यामपुरा गांव में आयोजित गींदड कार्यक्रम में थे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story