किशनगढ़ हवाई अड्डे से उड़ानों का संचालन 15 मई तक बंद

WhatsApp Channel Join Now
किशनगढ़ हवाई अड्डे से उड़ानों का संचालन 15 मई तक बंद


अजमेर, 9 मई (हि.स.)। किशनगढ़ हवाई अड्डे से सभी नागरिक उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से 15 मई की सुबह 5:29 बजे तक स्थगित रहेंगा। यह निर्णय भारत-पाक के बीच पनपे तनाव की वजह से सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। एयरपोर्ट से फ्लाइट्स का संचालन कर रही स्टार एयरलाइंस और इंडिगो की सभी उड़ानें अब 15 मई की सुबह 5:29 बजे तक संचालित नहीं होगी। इस दौरान एयरपोर्ट परिसर में संचालित अवन्या एविएशन एकेडमी की उड़ानों पर भी रोक रहेगी।

एयरपोर्ट प्रशासन ने 'एयरड्रोम क्लोजर नोटम' के अनुसार सात मई को तीन दिन के लिए सभी नागरिक उड़ानों को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की थी। इसे अब 14 मई तक बढ़ा दिया गया है।

एयरपोर्ट निदेशक बीएल मीणा ने बताया कि यात्री किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा संबंधी जानकारी एयरलाइंस से प्राप्त करें और अग्रिम योजना बनाएं। पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद संभावित जवाबी हमले की आशंका को देखते हुए यह कदम सावधानी के तौर पर उठाया गया है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि 'एयरड्रोम क्लोजर नोटम' के तहत विमानों का संचालन नहीं होने की सूरत में एयरलाइंस कंपनियों ने टिकट रद्दीकरण शुल्क खत्म कर दिया है।

किशनगढ़ हवाई अड्डे से एटीआर-72 जैसे विमानों का संचालन अक्टूबर 2018 में स्पाइसजेट ने शुरू किया था। शुरुआती दौर में यहां से अहमदाबाद, सूरत, इंदौर, दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के लिए उड़ानें चलाई गईं। अगस्त 2022 में ये सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थीं। बाद में स्टार एयरलाइंस ने सूरत, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे, हिंडन, लखनऊ, नांदेड और बंगलुरू जैसे शहरों के लिए नियमित उड़ानें शुरू कीं। इसके अलावा, इंडिगो एयरलाइंस ने 1 मार्च 2025 से अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू की है। वर्तमान में किशनगढ़ से सूरत को छोड़कर शेष स्थानों के लिए विमान संचालित हो रहे थे। 7 मई से एयरपोर्ट क्लोजर नोटम के तहत इन उड़ानों पर रोक लगा दी गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story