अमृत यात्रा को दिखाई ध्वजा, 75 प्रमुख तीर्थों का जल संकलित कर 13 जनवरी को पहुंचेगी अयोध्या

अमृत यात्रा को दिखाई ध्वजा, 75 प्रमुख तीर्थों का जल संकलित कर 13 जनवरी को पहुंचेगी अयोध्या
WhatsApp Channel Join Now
अमृत यात्रा को दिखाई ध्वजा, 75 प्रमुख तीर्थों का जल संकलित कर 13 जनवरी को पहुंचेगी अयोध्या


बीकानेर, 27 नवंबर (हि.स.)। तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्यजी महाराज के 75वें जन्मदिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस आयोजन के लिए पूरे भारत में हनुमान सेना द्वारा अमृत यात्रा निकाली जा रही है।

हनुमान सेना के अध्यक्ष तिलक दुबे ने बताया कि 75 प्रमुख तीर्थों का जल एवं पावन रज को संकलित करते हुए यह अमृत यात्रा 13 जनवरी 2024 को अयोध्या पहुंचेगी। सचिव सद्गुरु प्रकाश तिवारी ने बताया कि इस यात्रापथ में रामलला के श्रीचरणों में समर्पित करने के लिए जन-जन से एक चुटकी अक्षत भी स्वीकार कर रही है। बीकानेर से अमृत यात्रा को जगद्गुरु रामभद्राचार्यजी, राष्ट्रीय संत सरजूदासजी महाराज एवं महंत भगवानदासजी महाराज ने ध्वजा दिखाकर अमृतयात्रा रथ को प्रस्थान करवाया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story