भयमुक्त चुनाव कराने को निकाला फ्लैग मार्च
भरतपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। संभाग के सवाई माधोपुर जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान भरतपुर रेंज आईजी रूपिंदर सिंह भी वहां पहुंचे। यह फ्लैगमार्च खंडार विधानसभा क्षेत्र में निकाला गया। वहीं विधानसभा के छाण व बहरांवडा खुर्द में भी फ्लैगमार्च निकाला गया। इसके बाद पाली घाट पुलिस चैक पोस्ट का निरीक्षण किया। चेक पोस्ट पर दूसरे राज्य से आने वाले वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनुराधा/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।